ब्यूरो,
IB की केंद्र को रिपोर्ट- यूपी में कल हिंसा संभव:17 जिलों में मतगणना के दौरान आगजनी, तोड़फोड़, उपद्रव की आशंका; समर्थकों को उकसा सकते हैं प्रत्याशी
IB ने केन्द्र सरकार को अपनी एक रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में IB ने दावा किया है कि यूपी में काउंटिंग के बाद 15 से 17 जिलों में हिंसा हो सकती है। IB का कहना है कि पिछड़ने वाले उम्मीदवारों के समर्थक अफवाह फैलाकर कार्यकर्ताओं को मार-पीट, तोड़-फोड़, आगजनी, हिंसा करने के लिए उकसा सकते हैं।