ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सबकी नजरें सात मार्च को होने वाले अंतिम और सातवें चरण के मतदान पर टिकी है। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां लगातार रैली और जनसभाएं कर रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में शुक्रवार को मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरूआत करेंगे। जबकि चुनाव से अब तक दूर-दूर नजर आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में जनसभा करेंगे।
राहुल गांधी के इस यूपी दौरे को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। वाराणसी दौरे के समय राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गाजीपुर के जखनियां और जंगीपुर में में जनसभा करेंगे।