ब्यूरो,
सपा सरकार आने पर अधिकारियों से चुन चुन कर लेंगे हिसाब: अब्बास अंसारी
UP Polls: बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र एवं समाजवादी गठबंधन प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा है कि सपा सरकार आने पर उनसे चुन चुन कर हिसाब लिया जाएगा। मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने गुरूवार रात नगर के पहाड़पुरा मैदान में एक चुनावी जनसभा मे बाहुबली शब्द का व्याख्या करते हुए कहा है कि जिस नेता के साथ लाखों-करोड़ों बाहों का बल हो वह बाहुबली नहीं होगा तो कौन होगा। हम हैं बाहुबली हमें इससे कोई गुरेज नही है। अगर मेरे लोगों के इज्जत, आन, बान, शान और आबरू पर कोई आंच डालने की कोशिश करेगा तो उस आंच को बुझाना हम जानते हैं। आज तक बुझाया है आगे भी बुझाएंगे, हमें कोई रोक नहीं सकता इस बात से।