जेलेंस्की का दावा- यूक्रेन में नागरिक इलाकों को निशाना बना रही रूसी सेना

ब्यूरो,

रूस ने पहले दिन की लड़ाई में यूक्रेन में जबरदस्त तबाही मचाई है। रूसी सैनिकों ने गुरुवार को चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मायहेलो पोडोयक ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। पोडोयक ने कहा, यूक्रेन ने चेर्नोबिल पर नियंत्रण खो दिया है। हमारी सेना ने रूसी सैनिकों से भीषण जंग लड़ी।” उन्होंने कहा रूसियों के इस मूर्खतापूर्ण हमले के बाद यह कहना असंभव है कि चेर्नोबिल संयंत्र सुरक्षित है भी या नहीं। वहीं, जेलेंस्की ने कहा है कि पहले दिन की लड़ाई में कुल 137 लोगों की जान गई है। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर तत्काल हिंसा रोकने की अपील की तथा सभी पक्षों से कूटनीतिक बातचीत और संवाद की राह पर लौटने के ठोस प्रयास करने का आह्वान किया। इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रम से अवगत कराया। 

यूक्रेन में फंसे जालंधर के लोगों के लिए हेल्पलाइन (0181-2224417) जारी की गई है। जालंधर प्रशासन ने कहा है कि लोग डीसी कार्यालय में कमरा नं. 22 में कार्यालय समय के दौरान उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

यूक्रेनी सेना ने शुक्रवार तड़के कीव के ऊपर एक दुश्मन के विमान को मार गिराया, जो एक आवासीय भवन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना नागरिक इलाकों को निशाना बना रही हैं। उन्होंने रूसियों से यूक्रेन युद्ध का विरोध करने की अपील की है।यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके सशस्त्र बलों ने सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से करीब 800 रूसी बलों को मार गिराया है। मंत्रालय ने कहा कि सात रूसी विमानों और छह हेलीकॉप्टरों के साथ 30 से अधिक रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया गया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने शुक्रवार सुबह 4 बजे मिसाइल हमले फिर से शुरू किए, लेकिन उसके सैनिकों को अधिकांश दिशाओं में आगे बढ़ने से रोक दिया गया। एक टेलीविजन भाषण में जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले सैन्य और नागरिक दोनों को टारगेट करके किए गए।

यूक्रेन के शरणार्थियों ने गुरुवार को रूस के आक्रमण से भागने के बाद पड़ोसी देश पोलैंड के एक रेलवे स्टेशन पर रात भर डेरा डाला। यूक्रेनियन अपने देश से भागकर पड़ोसी देश पोलैंड में प्रवेश कर रहे हैं, अधिकतर लोग कार से यात्रा कर रहे हैं। रूसी आक्रमण के मद्देनजर इस क्षेत्र में संभावित शरणार्थी संकट को लेकर आशंकाएं बढ़ रही हैं।

रूसी सेनाएं कीव में दाखिल हो चुकी हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने वीडियो संदेश में यह जानकारी दी है। उन्होंने यहां के लोगों से सतर्क रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *