थाना ठाकुरगंज अम्रपाली योजना में लगातार चोरी का कहर जारी

ब्यूरो,

लखनऊ

थाना ठाकुरगंज अम्रपाली योजना में लगातार चोरी का कहर जारी

2 महीने में लगभग दर्जनभर प्रार्थना पत्र देने के बावजूद नहीं जाती पुलिस

सूत्र दुबग्गा चौकी अंतर्गत भी एक बड़ी चोरी होने की सूचना

वही दूसरी और आम्रपाली चौकी के वसंत कुंज मैं बैटरी चोरों का बोलबाला

2 महीने में कई लाखों की बैटरी चोरी प्रार्थना पत्र देने पर भी नहीं पहुंचती पुलिस जय हो कमिश्नरेट लखनऊ

कई महीनों से बसंत कुंज में बढ़ती चोरियों पर नदारद दिखी पुलिस

  • सूचना देने के बावजूद भी नहीं पकड़ पाती चोरों को ठाकुरगंज पुलिस पर मगर में अपनी बात को खत्म कर जिम्मेदारी से दूर भागते नजर आए कई सक्षम अधिकारी

लाखों रुपए की बैटरी चोरी होने के बावजूद भी नहीं जागे जिम्मेदार

*बसंत कुंज के क्षेत्र में चोरों का बोलबाला पुलिस से शातिर दिमाग चोरी करने वाले सरगना का

आम्रपाली क्षेत्र का चोरी किया हुआ माल दुबग्गा चौकी के अंतर्गत बेचा जाता है

  • दुबग्गा से चोरी किया गया माल आम्रपाली के क्षेत्र कबाड़ी को बेचा जाता है

चोर भी कमिश्नरेट पुलिस से कई कदम आगे

शमशाद कबाड़ी के यहां चोरी का माल बेचते हुए कई शख्सियत ने रंगे हाथ पकड़ा

लेकिन ठाकुरगंज पुलिस काकोरी पुलिस के मुंह लगे कार्य खास द्वारा चंद पैसों की लालच में छोटे से बड़े अपराधियों का बनाने में महत्वपूर्ण योगदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *