ब्यूरो,
ऐशबाग स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप मे विकसित किये जाने के चलते प्री नॉन इन्टरलॉक एवं नॉन इन्टरलॉक का काम होगा। इस वजह से ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों के निरस्त और मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बताया कि गोरखपुर से 25 से 28 फरवरी तक चलने वाली गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। नई दिल्ली से 24 व 25 फरवरी को चलने वाली नई दिल्ली-दरभंगा बदले मार्ग गाजियाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते, सहरसा से 25 व 26 फरवरी को चलने वाली सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल बदले मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते, नई दिल्ली से 24 से 26 फरवरी तक चलने वाली नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल बदले मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते, मैलानी से 25 व 27 फरवरी को चलने वाली मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मैलानी-डालीगंज के रास्ते चलाई जायेगी।