ब्यूरो,
यूपी चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिए दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती के 13 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली होगी। इसी रैली के माध्यम से पीएम गोंडा और बलरामपुर की 6 विधानसभाओं के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को देवरिया और बलिया में जनसभाएं संबोधित करेंगे। शाम को गोरखपुर में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को प्रतापगढ़ और प्रयागराज में चुनावी सभाएं और जनसंपर्क करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह प्रतापगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में चुनावी सभाएं करेंगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुल्तानपुर और प्रयागराज में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती मंगलवार को बहराइच में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। ग्राम सोहरियांवा, तहसील थाना पयागपुर में अपराह्न दो बजे वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। यह जानकारी प्रदेश पार्टी कार्यालय की ओर से दी गई है।
पूर्वी यूपी में विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। हालांकि चार दशक बाद पहली बार विपक्ष के तरकश से इंसेफेलाइटिस का तीर गायब है। अब उल्टे इस तीर से सत्ता पक्ष निशाना साध रहा है। इसकी वजह है बीते पांच साल में इंसेफेलाइटिस के रोकथाम के लिए हुए प्रयास। मासूमों की जान लेने वाली इस बीमारी की रफ्तार प्रदेश सरकार के प्रयासों से थम गई है। 2017 से इस बीमारी से प्रभावित मरीजों और मौतों में काफी कमी आई है। इसके पूर्व जहां हजारों बच्चे इस बीमारी से पीड़ित होते थे, वहीं अब इनकी संख्या सौ में सिमट गई है। मौतों की संख्या में भी बेहद कमी आई है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी द्वारा 43 शिक्षण संस्थाओं में 14625 स्मार्टफोन व टेबलेट बांटने की शिकायत की है और इसे आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाना बताया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाकर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
केंद्रीय विधि राज्यमंत्री और करहल से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप लगाया है। कहा कि इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को सपा अध्यक्ष ने करहल जैसी सेफ सीट चुनी थी, मगर वहां भी उनकी दंभ भरी बातों की कलई खुल गई। सिर्फ जीत का प्रमाणपत्र लेने आने की बात कहने वाले को दो बार खुद जाना पड़ा। सोमवार को भाजपा के राज्य कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बघेल ने कहा कि अखिलेश यादव ने डेढ़ लाख से जीत का दावा किया था। अगर वो जीत रहे होते तो पत्नी डिंपल यादव और बूढ़े पिता सहित पूरे कुनबे को प्रचार में नहीं उतारना पड़ता। चुनौती दी कि मेरी जमानत जब्त कराने के अखिलेश यादव के दावे की कलई भी 10 मार्च को खुल जाएगी। Tue, 22 Feb 2022 07:40 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती के 13 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली होगी। इसी रैली के माध्यम से पीएम गोंडा और बलरामपुर की 6 विधानसभाओं के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रैली में उपस्थित रहेंगे। रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को बहराइच की पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवदाह मोड़ पर होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बहराइच की बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज, श्रावस्ती की भिनगा व श्रावस्ती और गोंडा की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार व करनैलगंज विधानसभाओं के लोग मौजूद रहेंगे। कोविड गाइड लाइन के हिसाब से लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बहराइच रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री बलरामपुर की तुलसीपुर, गैंसडी, उतरौला व बलरामपुर तथा गोंडा जिले की तरबगंज और मनकापुर विधानसभाओं के 31 सांगठनिक मंडलों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री को सुनने की व्यवस्था की गई है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी रैली का प्रसारण किया जाएगा।