जौनपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी:
गहना कोठी और कीर्ति कुंज के ज्वेलरी शोरूम पर रेड,
25 गाड़ियों से आई IT टीम
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित 2 प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम गहना कोठी और कीर्ति कुंज के ठिकानों पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। लगभग 25 गाड़ियों से आई आयकर विभाग की टीम ने दोनों ज्वेलरी शोरूम के 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। दोनों जिले की प्रतिष्ठित फर्म में से एक हैं। सुरक्षा के दृष्टि से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
आईटी टीम दोनों शोरूमों को बाहर से बंद कर अंदर पूछताछ कर रही है। बता दें कि कीर्ति कुंज प्रतिष्ठान के मालिक नन्हे लाल वर्मा हैं। इनके 2 बेटों को इनकम टैक्स की टीम गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई है।
बताया जा रहा है कि आईटी टीम दोनों ज्वेलरी शोरूम की मेन शॉप और अन्य शॉप सहित घर पर छापेमारी की है।