ब्यूरो,
भारत ने 1000 वें वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया.
भारत ने 132 गेंद बाकी रहते दर्ज की जीत,
कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए 60 रन.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के 1000 वें वनडे में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (49 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (30 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी और कप्तान रोहित शर्मा की 60 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में रविवार को वेस्ट इंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
भारत ने विंडीज को 43.5 ओवर में 176 रन पर निपटा दिया और फिर लक्ष्य को 28 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत ने 132 गेंद शेष रहते मैच समाप्त कर दिया.