ब्यूरो,
लखनऊ…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में हम अपने सिंबल पर नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के साइकिल सिंबल पर कैंडिडेट उतारेंगे. इसके साथ शिवपाल ने कहा कि टिकटों का फैसला अखिलेश यादव पर छोड़ दिया है. अब हमने उनको अपना नेता मान लिया है, तो जो जीतने वाले कैंडिडेट होंगे उन्हीं को टिकट दिया जायेगा. यही नहीं, शिवपाल ने अपर्णा यादव को नसीहत देते हुए कहा कि पहले पार्टी के लिये काम करें, फिर कोई उम्मीद करें. साथ ही कहा कि उनको समाजवादी पार्टी में ही रहना चाहिए.
बता दें कि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है. जबकि साल 2017 विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी. अपर्णा को रीता बहुगुणा जोशी ने पटखनी दी थी. वहीं, वह पिछले काफी समय से सोशल मीडिया और अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती दिख रही हैं. जबकि राजनीति के जानकार इसे भाजपा की यादव कुनबे में सेंध मान रहे हैं.