सीएमओ ने मेगा कोविड टीकाकरण अभियान का लिया जायजा

ब्यूरो,

सीएमओ ने मेगा कोविड टीकाकरण अभियान का लिया जायजा

मदरसा मज़हरुल उलूम का किया निरीक्षण

दूसरी डोज़ से वंचित लोगों की सूची बनाने का दिया निर्देश

वाराणसी। कोविड टीकाकरण मेगा अभियान के अन्तर्गत जिले में 15 से 18 वर्ष के शत प्रतिशत किशोरों को टीका लगाये जाने का महत्वपूर्ण कार्य टीकाकरण सत्र लगाकर किया जा रहा है। रविवार को इस अभियान का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने नगरीय क्षेत्र में संचालित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में सीएमओ ने पीली कोठी के समीप मदरसा मज़हरुल उलूम एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव तथा उपकेंद्र पतेरवा अंतर्गत ग्राम सभा भैसौड़ी में हो रहे टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया । तब तक मदरसा मज़हरुल उलूम में तालीम ले रहे 15 से 18 वर्ष के 219 किशोरों का टीकाकरण हो चुका था। सीएमओ की मौजूदगी में 27 अन्य किशोरों का भी टीकाकरण किया गया। ग्राम सभा भैसौड़ी में एएनएम दुर्गावती राय द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था यहां पर 67 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था, जो अभी तक स्कूलों में टीकाकरण नहीं कराए थे इस ग्राम सभा में 12 स्कूल न जाने वाले बच्चे चिन्हित किए गए थे जिन्हें टीकाकरण किया जाना था इन कार्यों में आशा कार्यकर्ता द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित सिंह एवं चिकित्सकों सहित अन्य कर्मियों को आवश्यक जानकारी देते हुए आगामी दिनों में कोविड टीकाकरण के दूसरी डोज से छूटे हुए व्यक्तियों के टीकाकरण के प्लान के संबंध में अवगत कराया। सीएमओ ने निर्देशित किया कि दूसरी डोज से वंचित व्यक्तियों को ग्राम सभा वार चिन्हित कर उन्हें टीका लगा दिया जाए।
निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष सिंह, जिला स्वास्थ शिक्षा सूचना अधिकारी हरिवंश यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *