चंडीगढ़: मेयर के पद में बड़ा उलटफेर

ब्यूरो,

चंडीगढ़ में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने मेयर के पद पर कब्जा कर लिया है.
बीजेपी की सरबजीत कौर चंडीगढ़ की मेयर बन गई हैं.
चंडीगढ़ को मिला फिर से भाजपा का मेयर.
सरबजीत कौर बनी चंडीगढ़ की नई मेयर.
चंडीगढ़ निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं. जबकि AAP के खाते में 14 सीटें आई थीं. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद देवेंद्र सिंह बबला अपनी नवनिर्वाचित पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर बबला के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जबकि बीजेपी की सांसद किरण खेर को भी एक वोट डालने का अधिकार है.
इस तरह से बीजेपी के पास 14 वोट हो गए थे.
चंडीगढ़ के मेयर पद का चुनाव भाजपा ने जीत लिया है. भाजपा को इस चुनाव में 14 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी को 13 वोट मिले। आप का एक वोट खारिज कर दिया गया. इसके बाद सदन में हंगामा हो गया. भाजपा की जीत से नाराज आप पार्षद धरने पर बैठ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *