ब्यूरो,
आज दिनांक 8 जनवरी 2022 अपरान्ह 3:30 बजे चुनाव आयुक्त करेंगे 5 राज्यों में चुनाव तिथियों की घोषणा।पंजाब,उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,मणिपुर,और गोवा में होने हैं चुनाव।इसी घोषणा में आज चुनावी रैलियों और कोविड प्रोटोकाल नियमो के पालन का भी होगा ऐलान।
इसके बाद से ही सभी संबंधित राज्यों में आचार संहिता हो जाएगी लागू