ब्यूरो,
DGP मुकुल गोयल PC :
UP ATS ने अवैध धर्मांतरण में मौलाना कलीम सिद्दीकी, उमर गौतम और सलाऊद्दीन सहित UP आदि 8 प्रांतों से 17 आरोपी गिरफ़्तार किए। ATS ने लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि का बैंक और हवाला के माध्यम से आदान-प्रदान और धार्मिक ट्रस्टों के नाम पर इनकी संपत्तियों का खुलासा किया,इस अभियोग में विदेश से फंडिग करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। इन तीनों आरोपियों के बैंक खातों से देश-विदेश से लगभग 55 करोड़ रुपए का आदान प्रदान हुआ है और शेष धन हवाला के माध्यम से आया है,उत्तर प्रदेश ATS ने इस साल कई आंतकी मॉड्यूल का भी पर्दाफाश किया। जिसमें काकोरी, लखनऊ में AQIS का मॉड्यूल और प्रयागराज में ISI का मॉड्यूल प्रमुख है। इसमें कुकर बम, RDX जैसे विस्फोटक और कारतूस आदि बरामद किए गए।