ब्यूरो नेटवर्क
क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, चिरगाँव, झांसी मे अटल भूजल योजना अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
आज दिनांक 14 12 2021 को अटल भूजल योजना अंतर्गत क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान चिरगाँव में एक दिवसीय रिफ्लेक्शन वर्कशॉप का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार से विवेक चौधरी उपसचिव जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, जितेंद्र सिंह पर्यावरण विशेषज्ञ, सीबी शुक्ला जल गुणवत्ता विशेषज्ञ, निदेशक श्री वी.के. उपाध्याय, नोडल ऑफिसर अटल भूजल योजना श्री अनुपम श्रीवास्तव, सीनियर जियोफिजीसिस्ट श्री महमूद हसन जैदी, बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अटल भूजल योजना के चयनित जिलो के नोडल अधिकारी, डी.आई.पी., आई.ई.सी.एक्सपर्ट एवं एस.पी.एम.यू. से राजेश पाण्डेय जी भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला का शुभारंभ सम्मानित मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। तदुपरान्त एस.पी.एम.यू. के नोडल अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने एक दिवसीय कार्यशाला मे वाटरसिक्योरिटी प्लान पर प्रकाश डाला। इसी क्रम मे वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से निदेशक श्री उपाध्याय जी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यशाला मे बने वाटरसिक्योरिटी प्लान मे कमियों के सुधार हेतु खुलकर अपनी बात कर समस्या का निराकरण करे।
भारत सरकार से आये प्रतिनिधियों ने क्रमशः वाटरसिक्योरिटी प्लान पर खुली चर्चा की साथ ही पी.पी.टी. के माध्यम से लोगों को समझाया। और यह भी अपेक्षा की कि जो भी करेक्शन वाटरसिक्योरिटी प्लान मे है इसके संशोधन के लिए हम तैयार रहै। जैसे अपडेट की सूचना प्राप्त होती है तो इसमे परिवर्तन कर ले और आगे गलतियां न हो इसके लिए तैयार का कार्य करे। अन्त मे उपस्थित डी.आई.पी. से पृथक-पृथक वार्ता कर वाटरसिक्योरिटी पर हो रही समस्याओं को जानने का प्रयास किया तथा निराकरण करने का प्रयास किया गया।
आभार आई.ई.सी.एक्सपर्ट श्रीमती ऊर्वशी अस्थाना ने प्रकट किया।