ब्यूरो,
डेंगू से बचने के लिए पाला बकरी, पड़ोसियों ने की शिकायत
आगरा। पुलिस लाइन आवास में रहने वाले एक सिपाही ने बकरियों का पालन शुरू कर दिया, जिससे परेशान पड़ोसियों ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कहा कि बकरियों से निकलने वाले बदबू से पूरी कॉलोनी परेशान हैं। इसके बाद सिपाही को नोटिस जारी हुआ, जिस पर बुधवार को सिपाही नोटिस का जवाब लेकर एसएसपी के पास पहुंचा। अपने जवाब में सिपाही ने कहा कि उसे और बेटे को डेंगू हो गया था। किसी ने बताया कि बकरी का दूध पीने से फायदा होगा और प्लेटलेट्स भी बढ़ जाएंगी। इसलिए बकरियों का पालन शुरू कर दिया, जिससे अब वह ठीक हैं। एसएसपी ने कहा कि सरकारी आवास में बकरी पालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जल्द बकरी हटा लो नहीं तो कार्रवाई होगी।