ब्यूरो,
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत में कोरोना के नए केस बढ़ गए हैं। इतना ही नहीं चिंता इसलिए भी है क्योंकि नए केसों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 9 हजार 765 नए केस आए हैं। वहीं, इस दौरान सिर्फ 8 हजार 548 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना के ऐक्टिव केस अभी भी एक लाख से कम हैं और फिलहाल यह संख्या 99 हजार 763 है। रिकवरी रेट 98.35 फीसदी है। हालांकि, इस दौरान 477 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है।
एक्टिव केस देश में अब तक आए कुल मामलों का सिर्फ 1 प्रतिशत ही है। देश में अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 54 मरीज ठीक हो चुके हैं।