ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) पेपर लीक प्रकरण की गाज सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, संजय कुमार उपाध्याय पर गिरी. गोपनीयता के उच्चस्तरीय मापदंडों का पालन न किए जाने के कारण शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है… टीईटी पेपर लीक कांड में ने पेपर छापने वाली नई दिल्ली की कंपनी आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद को किया गिरफ्तार. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय ने दिया था पेपर छापने का ठेका. उपाध्याय को शासन ने किया है सस्पेंड.
PTET पेपर लीक मामले निलंबित परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को STF ने गिरफ्तार कर लिया है
ADG L/ O प्रशांत कुमार ने कहा के पेपर लीक मामले में कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा…
इससे पूर्व यूपी एसटीएफ ने प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी आर.एस.एम. फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। इस एजेंसी को प्रश्न पत्र छापने का वर्क आर्डर संजय उपाध्याय ने जारी किया था।