अमेरिका: क्रिसमस परेड पर चढ़ा दी गाड़ी

ब्यूरो,

अमेरिका में विस्कॉन्सिन में एक अज्ञात व्यक्ति ने क्रिसमस परेड निकाल रहे लोगों पर एसयूवी चढ़ा दी. घटना में कई लोग मारे गए हैं. यह आतंकवादी घटना थी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.इस घटना में अभी तक पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. 40 लोग घायल हैं. पुलिस ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

मामला विस्कॉन्सिन राज्य के वॉकेशा शहर का है. शहर की आबादी करीब 72,000 है. वॉकेशा पुलिस के मुख्य अधिकारी डैन थॉम्पसन ने पत्रकारों को बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और एक वाहन भी बरामद किया गया है. थॉम्पसन ने यह भी बताया कि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि घटना का आतंकवाद से संबंध था या नहीं. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा की अब कोई खतरे की बात नहीं है और इसके पहले लोगों को दिए गए छुपने के आदेश को वापस ले लिया गया है.

इंटरनेट पर डाले गए एक वीडियो में लाल रंग की एक एसयूवी तेज गति से परेड के बीच में से निकलती हुई नजर आ रही है. 1462578133119373314 गाड़ी एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को टक्कर मार कर उनके ऊपर से निकल जाती है. बाद में कुछ लोग मदद के लिए फुटपाथ से दौड़ कर आते हैं. थॉम्पसन ने बताया कि हादसे को रोकने के लिए एक पुलिसकर्मी ने एसयूवी पर गोलियां भी चलाई थीं. उन्होंने कहा कि गाड़ी के अंदर से जवाबी गोलीबारी नहीं हुई. सोशल मीडिया पर घटना के एक और वीडियो में ऐसा लग रहा है कि सड़क पर लगे हुए अवरोधों को टक्कर मारते हुए उस वाहन पर पुलिस गोलियां चला रही है.

39 साल की मेक्सिकन फैक्ट्री श्रमिक बेलेन सैंटामरिया अपने पति और तीन साल की बेटी के साथ उस समय फुटपाथ से परेड को देख रहे थे. सैंटामरिया ने बताया, “एसयूवी पूरी गति से आई. उसकी बाद मुझे लोगों के चीखने की आवाज सुनाई दी” एक अन्य महिला ने करीबी शहर मिल्वौकी के फॉक्सछह टीवी चैनल को बताया कि एसयूवी ने नौ से 15 साल की उम्र की लड़कियों की एक टीम को टक्कर मारी. चिल्ड्रेन्स विस्कॉन्सिन अस्पताल ने ट्विट्टर पर बताया कि उसके पास 15 मरीज लाए गए हैं और अभी तक सब जीवित हैं. सीके/ (रॉयटर्स, एपी).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *