उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (दिल्ली एयरपोर्ट) से नोएडा और गाजियाबाद की यात्रा करने के इच्छुक लोगों को सुविधा प्रदान करेगा। लेकिन इसके लिए वह यात्रियों से अधिक किराया वसूलेगा। दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद आने वाले यात्रियों से यूपीएसआरटीसी की टैक्सी 10 से 12 हजार रुपए किराया लेगी। यह किराया 250 किलोमीटर की रेंज का है। अगर सफर और लंबा हुआ तो पैसे और ज्यादा लगेंगे।