अमीर बनने के लिए एक महिला ने दिल्ली के नामी स्कूलों के दो हजार से अधिक छात्रों को नशे का गुलाम बना दिया। इस बात का खुलासा मुखर्जी नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई इस महिला से पूछताछ के दौरान हुआ है।
आरोपी महिला ई-सिगरेट, जूल एवं नार्ड जैसे आधुनिक नशा एवं उपकरण छात्रों को बेचती थी। फिलहाल महिला का मैनेजर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह के बारे में और जानकारी मिल सकेगी। दरअसल, इस गिरोह का खुलासा बीते शनिवार को हुआ जब एक किशोर के व्हाट्सएप ग्रुप की चैट उसकी मां ने पढ़ ली। वॉट्सऐप ग्रुप में किसी अजीब चीज का जिक्र था। किशोर मॉडल टाउन स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं का छात्र है। चूंकि किशोर ने हाल के दिनों में चार से पांच लाख रुपये बैंक खातों से निकाले थे, इसलिए परिजनों का शक गहरा गया। पूछने पर जब किशोर ने सारी बात बताई तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। चूंकि मामला बेहद हाई प्रोफाइल था, इसलिए एसएचओ करण सिंह राणा और एसआई दीपक कुमार सहित 15 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई। टीम ने राजौरी गार्डन में रहने वाली पूजा साहनी को गिरफ्तार किया।