लॉकडाउन शुरू होने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 25 थी और लॉकडाउन के 50 दिन पूरे होते ही यह संख्या बढ़कर 3614 तक पहुंच गई है। इस तरह कोरोना वायरस मरीजों की मृत्यु होने का सिलसिला एक अप्रैल से शुरू हुआ। अब यही आंकड़ा 81 तक पहुंच गया है। लॉकडाउन के 46वें दिन आठ मई को एक दिन में ही सबसे ज्यादा 10 करोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
हालांकि, राहत तो यह बात रही कि मृत्यु दर अन्य राज्यों में काफी कम रही। जहां एक तरफ कोरोना पॉजिटिव मामलों की तुलना में पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र, में मृत्यु दर 6 से लेकर 10 फीसदी रही, वहीं यूपी में केवल 2 फीसदी लोगों की मृत्यु हुई। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद के हिसाब से आठ बड़े राज्यों की तुलना में यूपी मृत्यु दर के मामले में अव्वल रहा।