69000 शिक्षक भर्ती के नतीजे जारी

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम पहले ही जारी हो गया है। अंकपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अब अभ्यर्थी http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए  रोल नंबर और वेबसाइट पर दिया कोड भरना होगा। नतीजे अपलोड करने का काम कल से शुरू कर दिया गया था। 

आपको बता दें कि इस परीक्षा में पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 409530 सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) सफल हैं। सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं।  जितने पद हैं उनसे दोगुने अभ्यार्थियों को पास किया गया है।

पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दिया गया है। कोर्स के अनुसार बात की जाए तो डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं।  

शिक्षक भर्ती की मेरिट
– 10-10 फीसदी अंक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के
– 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के
– इसके बाद शिक्षामित्रों को मिलने वाला भारांक भी इसी मेरिट में जोड़ा जाएगा। 

आपको बता दें कि भर्ती की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी हैं।  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। वकील गौरव यादव की ओर से दायर इस याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने या उसे रद्द करने की मांग की गई है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के निर्णय के क्रम में एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *