ब्यूरो नेटवर्क
16 सितंबर को बाराबंकी का दौरा करेंगे सीएम योगी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, यहां पढ़ें उनके कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 सितंबर को बाराबंकी जिले की जैदपुर व नवाबगंज विधानसभाओं में जनसभा कर करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी होने के बाद तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रशासन के साथ पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड में दिख रहा है।
कार्यक्रम के अनुसार 16 सितंबर की सुबह 11.05 मिनट पर मुख्यमंत्री ला मार्टीनियर कॉलेज लखनऊ से हेलीकॉप्टर से उड़कर 11.25 मिनट पर जनपद इंटर कॉलेज हरख में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहीं पर जनसभा को संबोधित करने से पहले विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे इसके साथ लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाणपत्र भी बांटेंगे।
इसके बाद 1.20 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर बाराबंकी स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वह कार द्वारा जीआईसी आडिटोरियम पहुंचेंगे। लोकार्पण व शिलान्यास तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देने के बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर रविवार को नगर पालिका कर्मचारी पुलिस लाइन से लेकर जीआईसी मैदान तक सफाई करते नजर आए।
पीडब्लूडी के अधिकारी सड़कों का निरीक्षण कर रोड के गड्ढों को समतलीकरण कराते रहे। लोगों का कहना है कि सीएम का आना न होता तो यह गड्ढे अधिकारियों को दिखाई ही नहीं दे रहे थे। ऑडिटोरियम में नगर पालिका कर्मचारी जेसीबी से जंगल झाड़ी साफ करते रहे। चूना डलवाया जा रहा था। नए पौधे रोपने का काम भी होता है।
मुख्यमंत्री को सबकुछ बेहतर दिखे इसको लेकर सभी अपना कार्य निभाते दिखे। जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे से सतरिख जाने वाले मार्ग पर इंटर कालेज के पीछे मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का आयोजन किया जाएगा।