मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

ब्यूरो नेटवर्क

  • वाराणसी की मुख्य सेविका रेनू पांडे व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता विश्वकर्मा को किया सम्मानित
  • राज्यमंत्री रविंद्र जयसवाल के क्षेत्र सिकरौल में हुआ जनपद स्तरीय पोषण माह का शुभारंभ
  • रोहनिया विधायक ने काशीविद्यापीठ के मड़ाव आंगनबाड़ी केंद्र पर की अभियान की शुरुआत
  • पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पोषण माह को सफल बनाने को दिये दिशा-निर्देश
    वाराणसी, 07 सितंबर 2021 –
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी जिले के सेवापुरी की मुख्य सेविका रेनू पांडे और हरहुआ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता विश्वकर्मा को लखनऊ में प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों कार्यकर्ताओं ने पिछले वर्ष संचालित हुए पोषण माह के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया था। गत वर्ष वाराणसी जनपद ने राष्ट्रीय पोषण माह में सर्वश्रेष्ठ 10 जिलों में अपनी जगह बनाई थी। इस बीच जनपद में पोषण माह का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जयसवाल के क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय सिकरौल में गोदभराई और अन्नप्राशन के साथ किया गया । यहां पाँच गर्भवती अर्चना, सोनी, जाहिदा नाहिद, पुजा गुप्ता एवं शहज़ादी की गोदभराई की गयी। छह माह के पाँच बच्चों धुव, शिवा, आयान, बेबी व विहान का अन्नप्राशन कराया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी विधानसभा के प्रभारी अरविंद सिंह, राज्यमंत्री रविंद्र जयसवाल के प्रतिनिधि जगदीश त्रिपाठी, पार्षद दिनेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार गौतम, क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं सिकरौल की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
    रोहनिया विधायक ने किया पोषण माह का शुभारंभ
    वाराणसी । मुख्यमंत्री के पोषण माह के शुभारंभ करने के पश्चात जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया । इस क्रम में रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह “औढ़ें” ने काशी विद्यापीठ विकासखंड के मड़ाव आंगनबड़ी केंद्र पर जनपद स्तर पर पोषण माह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने छह माह के बच्चों अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती लाभार्थियों की गोदभराई की। इस मौके पर उन्होने अपनी उपस्थिती में पोषण वाटिका भी तैयार कारवाई। इस दौरान क्षेत्रीय मुख्यसेविका एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
    जिलाधिकारी ने पोषण माह को सफल बनाने को दिये दिशा-निर्देश
    वाराणसी । जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन कार्यालय सभागार में पोषण मिशन समिति व राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन के लिए एक बैठक की गयी । इस दौरान आईसीडीएस सहित अन्य विभागों को राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि सैम-मैम बच्चों का चिंहांकन ठीक तरह से किया जाए। इसके लिए हर आंगनबाड़ी केंद्र पर वजन मशीन, एमयूएसी टेप, लंबाई नापने का टेप या अन्य संयंत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) सत्रों में आ रहे बच्चों की पहचान कर उन्हें दवा दें। यदि 15 दिवस में दवा से बच्चों में सुधार नहीं हो रहा है तो उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेजा जाए। खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देशित किया कि वह वीएचएसएनडी सत्रों का निरीक्षण करें। वहाँ लाभार्थियों को दी रही पोषण व स्वास्थ्य सुविधाओं का गहनता से परीक्षण करें और साथ ही लाभार्थियों से भी मिलें। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को भी वीएचएसएनडी सत्र के निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *