ब्यूरो,
यूपी के चार और शहरों में जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को लागू किया जा सकता है। योगी सरकार ने इसके लिए गृह मंत्रालय को समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में यह प्रणाली लागू करने के लिए कदम उठाया जा रहा है। इससे पहले लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में इस प्रणाली को लागू किया जा चुका है। सीएम योगी ने अब आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और प्रयागराज में भी यह व्यवस्था लागू करने का विचार बनाया है। जानकारी के अनुसार सीएम योगी के निर्देश पर मौजूदा समय में लागू पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली वाले शहरों लखनऊ, कानपुर, नोएडा और वाराणसी की समीक्षा की जा रही है। इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय में एक कमेटी बनाई गई है जो पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था की कमियां और सुधार के संबंध में मन्थन करेगी। डीजीपी खुद पुलिस कमिश्नरेट के एक-एक शहरों की समीक्षा कर रहे हैं।
यूपी के लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में पहले से ही योगी सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को लागू कर रखा है। आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद और मेरठ में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस के अधिकार काफी हद तक बढ़ जाते हैं। साथ ही मजिस्ट्रेट पावर पुलिस अधिकारियों को मिल जाते हैं। कानून व्यवस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर निर्णय ले सकते हैं।