ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 11 फीसदी तक डीए और डीआर देने की फाइल को वित्त विभाग ने तैयार कर लिया है. जिसे अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. सीएम योगी से अनुमोदन मिलने के बाद यूपी के राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों को इस महीने से वेतन के साथ डीए और डीआर का लाभ मिलने लगेगा. जिसे एक या दो दिनों में बढ़े हुए डीए और डीआर की घोषणा की जाने की उम्मीद है. वहीं राज्य कमर्चारियों और पेंशन पाने वालों के बीच केंद्र सरकार का डीए और डीआर बढ़ने की नोटिफिकेशन आने के बाद उनमें हलचल बढ़ गई थी.
हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों का डीए और डीआर बढ़ाने की घोषणा के बाद राज्य कर्मचारी भी इसके बढ़ने का इंतेजार कर रहे है. जो जल्द ही यूपी सरकार भी अपने कर्मचारियों का बढ़ाने जा रही है. साथ ही अभी राज्य सरकार ने डीए और डीआर बढ़ाने की घोषणा नहीं की है, लेकिन राज्य कर्मचारी पहले से ही उनकी कितनी सैलरी बढ़ेगी इसकी गणना करने लगे है.
बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा डीए और डीआर बढ़ाने की घोषणा के बाद ही राज्य सरकारें अपने यहां पर इसे बढ़ाने का ऐलान करती है. यूपी में डीए और डीआर बढ़ाने की घोषणा के बाद करीब 15 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनधारियों का 11 फीसद वेतन बढ़ जाएगा. यूपी सरकार द्वारा इसको बढ़ाने की घोषणा करने के बाद सरकारी खजाने पर करीब 3000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार बढ़ सकता है.