ब्यूरो,
आज दिनांक 21 -7 -2021 को अटल भूजल योजना के अंतर्गत 16 से 24 जुलाई तक चलने वाले भूजल सप्ताह का जागरुकता कार्यक्रम ,ग्राम पंचायत- पृथ्वीपुर नया खेड़ा, ब्लॉक- बबीना, जिला -झांसी में भूगर्भ जल विभाग की डी. आई.पी.सपोर्ट फा’र एम्प्लीमेंटेंशन एड रिसर्च (SIR) के प्रतिनिधियो ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल भूजल योजना को सफल बनाने हेतु जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जन मानस को जागरुक किया व वर्षा जल संग्रहण वर्षा जल संचयन करने के बारे में बताया साथ ही पुराने निष्क्रिय हो चुके तालाब चेक डेम Sarfece water के स्रोतों को जीर्णोद्धार पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जल संरक्षण के प्रति चर्चा के साथ संस्था के प्रतिनिधि श्री इंद्रसेन वर्मा ने बताया की आधुनिक युग में हम जिस तरह से जल का दोहन कर रहे हैं वह हमारी आने वाली पिढी के लिए जटिल और भयावह समस्या सबित होगा क्योंकि लगतार भुजल का स्तर प्रतिवर्ष 15 से 20 मिमी गिर रहा है, जोकि एक जटिल समस्या है, जिस पर हम सब को मंथन करने की जरूरत है, जैसे कुआं बवाली हैंडपंप अधिकांश सूखते जा रहे हैं, इसलिए जल को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इसके साथ ही ग्रामवासियों ने जल संचयन हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया और ग्रामवासियों ने साथ मिलकर भूजल संचयन पर लोगों को जागरुक करने हेतु रेली व नुक्कड़ नाटक, जल संचयन हेतु विभीन्न कार्यक्रम करते हुए ऊपरस्थित लोगो को जल संरक्षण कि शपथ दिलाई गई l इस अवसर पर अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी श्री शेशांक शेखर,आई.ई.सी.विशेषज्ञ श्री राजकुमार दंडोतिया,संस्था के प्रतिनिधि अटल भूजल योजना के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर श्री इंद्रसेन वर्मा , वैलेंटियर श्री मुलायम सिंह, ग्राम पंचायत- पृथ्वीपुर नया खेड़ा कि प्रधान, श्रीमती सोनम राजपूत, सहकारी समिति बबीना ग्रामीण अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राजपूत , पंचायत सदास्य निर्माण समिति अध्यक्ष रामकुमार राजपूत जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पहलवान राजपूत, BC सखी श्रीमती निशा राजपूत, समूह सखी श्रीमती कृष्णा देवी, आंगनबाडी श्रीमती उषा देवी, कलस्टर सखी श्रीमती कुसुम एवं सभी ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।