अचानक बिगड़ गई लालू के लाल तेज प्रताप की तबीयत, पटना के प्रदेश RJD कार्यालय से ले जाए गए अस्‍पताल

ब्यूरो,

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तबीयत बिगड़ गई है। सांस लेने में परेशानी व पेट दर्द के कारण उन्‍हें डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आराम की सलाह दी है। तेज प्रताप आज आरजेडी के महंगाई के खिलाफ हल्‍ला बोल कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। वहीं, तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्‍हें अस्‍पताल (Hospital) ले जाना पड़ा। विदित हो कि इससे पहले बीते छह जुलाई को भी तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ जाने पर उनके फैमिली डॉक्टर को बुलाना पड़ा था। तब छोटे भाई तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) डॉक्‍टर को लेकर उनके पास पहुंचे थे।बढ़ती महंगाई के खिलाफ आरजेडी के आंदोलन का सोमवार को दूसरा दिन था। तेज प्रताप यादव आरजेडी के इस हल्ला बोल कार्यक्रम को हरी झंड़ी दिखाने पार्टी कार्यालय (RJD State Office) गए थे कि वहीं उनकी तबीयत खराब हो गई। पार्टी कार्यकर्ता तुरंत उन्‍हें पटना के सगुना मोड़ स्थित अस्पताल ले गए। इसके बाद मीठापुर के एक निजी जांच केंद्र में उनका अल्ट्रासाउंड कराया गया। तेज प्रताप को सांस लेने में परेशानी व पेट में दर्द की शिकायत थी। उन्‍हें कमजाेरी महसूस हो रही है तथा बार-बार बुखार भी आ जा रहा है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

तेज प्रताप यादव अब ठीक हैं। इलाज के बाद वे अपने सरकारी आवास पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल वे आराम कर रहे हैं। उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं है। बीते छह जुलाई को भी तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई थी। तब उन्‍हें बुखार व शरीर दर्द की शिकायत थी। इसके कुछ दिनों पहले 30 जून को तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने पटना के मेदांता अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *