ब्यूरो,
नरेंद्र मोदी सरकार मंत्रिमंडल के बाद अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो रही हैं. सूत्रों की मानें तो जुलाई के आखिरी सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है. विस्तार में 6 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. हालांकि, जिन मंत्रियों का कामकाज संतुष्टिजनक नहीं है, उनकी छुट्टी भी की जा सकती है. इस संबंध में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रभारी मंत्री सुनील बंसल के साथ बैठकर मंथन कर सकते हैं.
अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव 2022 कराया जाएगा जिसका ऐलान साल के अंत तक किया जा सकता है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल होने की संभावनाएं तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि योगी सरकार की मंत्रिमंडल में 6 नए मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. हालांकि, जिन मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड अच्छा नहीं रहा है, उन्हें पद से हटाया भी जा सकता है.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया था जिसमें उत्तर प्रदेश से 7 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. इन चेहरो में अपना दल की अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, बीएल वर्मा, भानु प्रताप वर्मा, SP सिंह बघेल, पंकज चौधरी और अजय मिश्रा शामिल है.मोदी मंत्रिमंडल में यूपी से सबसे ज्यादा चेहरों को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि भाजपा इससे सियासी समीकरण साधने की कोशिश में है. सूत्रों की मानें तो मोदी के बाद अब योगी मंत्रिमंडल विस्तार में चुनावी समीकरण नजर आ सकता है. हालांकि, किस मंत्री की एंट्री और किस की छुट्टी की जाएगी, इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.