मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 9 घायल

दिल्ली से बस्ती जिले के 26 मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन रविवार शाम अनियंत्रित होकर सीतापुर के अटरिया के कुंवरपुर चेक पोस्ट पर पलट गई। हादसे में नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य मजदूरों को भी मामूली भी चोटें आई हैं। सभी को अटरिया पुलिस ने लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।  

दिल्ली से 26 मजदूरों को लेकर बस्ती जा रही पिकअप जीप हाईवे पर सीतापुर – लखनऊ बार्डर कुंवरपुर चेक पोस्ट पर रविवार शाम अनियंत्रित होकर पलट गई। चेक पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर अटरिया कृष्ण मोहन सिंह ने आनन-फानन में सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला। हादसे में घायल दिनेश लगभग (27), गौतम 25 पुत्र मुवई, कन्हैया लाल 30 पुत्र राम-लखन, राकेश कुमार 31 पुत्र राममिलन निवासी बेझरिया थाना सोहरत गंज जिला सिद्वार्थनगर, मोनू 25, धर्मेन्द्र 28  पुत्रगण चिकने निवासी गौरा भारी थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर, जगजीवन (26), शिवकुमार (24), दिनेश 29 पुत्र नंदू निवासी बलरामपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि सभी नौ घायलों का इलाज चल रहा है। अन्य को मामूली चोट आई थीं। जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। वाहन सही करवाकर सभी को सकुशल भिजवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *