दिलीप कुमार के इन स्टाइल स्टेटमेंट पर फिदा हो गए थे फैन्स, देखें उनके लाजवाब लुक्स
लाजवाब एक्टिंग, चार्मिंग पर्सनैलिटी और दिल खुश कर देने वाली मुस्कान… दिलीप कुमार के दुनिया से जाने के बाद भी जब भी उनका जिक्र होगा, उनकी शख्सियत के ये आयाम जरूर याद आएंगे। लम्बे समय से बीमार चल रहे दिलीप कुमार आज 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उनके जाने के बाद उनके फिल्मी किस्से और जिंदगी से जुड़ीं यादें एक बार फिर से ताजा हो गईं। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा दिलीप कुमार को उनके स्टाइलिश अंदाज और फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता था। उस दौर में उनके कई लुक्स तो ऐसे थे, जिन्हें देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता था।
शर्ट के ऊपर रिब्ड स्वेटर स्टाइल
शर्ट के ऊपर स्वेटर शर्ट के ऊपर स्वेटर का ट्रेंड आज का नहीं बल्कि 50 के दशक में कॉफी पॉप्युलर हुआ था। शर्ट के ऊपर स्वेटर पहनने का फैशन ट्रेंड दिलीप साहब ने ही मशहूर किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप कुमार इस स्टाइल को 30 के दशक के पहले ही कैरी कर चुके थे। उनके इस स्टाइल को देखते हुए डायरेक्टर अपनी फिल्मों में इस स्टाइल को अडॉप्ट करने लगे
देवदास का नाम जेहन में आते ही शराब की बोतल हाथ में थामे कोई बंगाली बाबू की इमेज दिमाग में आती है लेकिन दिलीप कुमार ने देवदास के करेक्टर को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया। देवदास के गले में बेपरवाही से झूलता हुआ दुपट्टा भी दिलीप साहब का ही आइडिया था। उन दिनों देवदास का फ्लॉटिंग दुपट्टा यंगस्टर्स का फैशन स्टेटमेंट था।
मुगल-ए-आजम में शहजादे सलीम के कालजयी करेक्टर को कोई कैसे भूल सकता है? इस फिल्म में दिलीप ने रॉयल लुक को एक अलग अंदाज में पेश किया। उन्होंने ऑरेंज लेयर्ड कुर्ते को फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए आम लोगों के बीच काफी पॉप्युलर कर दिया।
दिलीप कुमार की चार्मिंग पर्सनैलिटी पर चेक प्रिंट कोट काफी सूट करता था। शुरूआत में ब्लैक एंड वाइट फिल्मों के दौर में दिलीप का यह लुक अलग ही हाइलाइट होता था। इससे बाद कलर फिल्में आने के बाद तो दिलीप का यह लुक उनके स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा बन गया।
एक फैशनेबल बेपरवाह-सा हीरो जिसकी एक्टिंग के साथ फैन्स उसके स्टाइल पर भी मर मिटते थे। दिलीप कुमार के स्टाइल में स्लिंग बैग और शोल्डर पर लटकी हुई जैकेट भी काफी पॉप्युलर रहीं। उनका लुक इन चीजों के साथ जबरदस्त लगता था।