चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे का निधन, दादी को खोने के बाद शोक में डूबीं अनन्या पांडे
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार 10 जुलाई को अंतिम सांस ली। चंकी पांडे की मां के निधन की खबर से एक बार फिर से बॉलीवुड सितारे दुखी हो गये हैं।
दादी को अंतिम विदाई देने पहुंचीं अनन्या पांडे
चंकी पांडे की मां का निधन किन कारणों से हुआ है ये अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि स्नेहलता पांडे की निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड सितारे उनके अंतिम दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं। तमाम सिलेब्रिटीज स्नेहलता पांडे के मुंबई के बांद्रा स्थित घर स्पॉट किये गए। चंकी पांडे पत्नी भावना और बेटी के रायसा और अनन्या पांडे के साथ अपनी मां के घर पहुंच गए हैं।
अनन्या पांडे हुईं इमोशनल
अपनी दादी को खोने को बाद अनन्या एकदम इमोशनल हो गई हैं। सामने आई फोटो में अनन्या ह्वाइट सूट पहन कर कर अपनी दादी की अंतिम विदाई देने पहुंची। इस दौरान वह रोती हुई देखी गईं।
ये सितारे भी किये गए स्पॉट
स्नेहलता पांडे का अंतिम दर्शन नीलम कोठारी अपनी पति समीर सोनी, शबीना खान, सोहेल खान का बेटा निर्वाण, बाबा सिद्दीकी सहित कई सेलेब्स स्नेहलता पांडे के घर गम में डूबे दिखाई दिय़े।
दादी के बेहद करीब थीं अनन्या पांडे
बता दें कि अनन्या पांडे अपने दादी के बेहद करीब थीं। महिला दिवस पर अनन्या ने अपनी दादी के साथ एक तस्वीर साझा की थी और अपने जीवन पर उनके प्रभाव के बारे में बताया था। साल 2019 में अनन्या पांडे ने अपनी दादी स्नेहलता पांडे के बर्थडे पर में एक प्यारा वीडियो शेयर की थीं, जिसमें उनकी दादी ‘जवानी सॉन्ग’ पर डांस करती नजर आई थीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।