पुलिस अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिला से ठगे दो लाख के जेवर

पुलिस अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिला से ठगे दो लाख के जेवर, इस तरह से बनाया शिकार

लालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला से उचक्कों ने दो लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवर की ठगी कर भाग निकलने में कामयाब हो गए। पीड़िता से ठग ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर जेवर की ठगी की। इस संबंध में पीड़िता ने लालपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची लालपुर थाना पुलिस ने ठगों की आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। 

ऐसे की बुजुर्ग महिला से जेवर की ठगी 

सदर थाना क्षेत्र के कोकर की रहने वाली बुजुर्ग महिला रोपनी साहू दिन में सब्जी की खरीदारी करने के लिए पति के साथ लालपुर सब्जी बाजार पहुंची थी। सब्जी खरीदते समय महिला के पास मोटरसाइकिल से एक युवक पहुंचा और अपना परिचय पुलिस के अधिकारी के रूप में दिया और बताया कि कुछ दूरी पर अपराधी लोगों से लूटपाट कर रहे हैं। 

ऐसा बताकर ठग ने बुजुर्ग महिला के शरीर पर पड़े जेवर की सुरक्षा के लिहाज से उतार कर अपने पास रख लिये। कुछ देर बाद मोबाइल फोन पर फर्जी तरीके से समीप में हो रही घटना और वहां का हालचाल लेने के बाद उसने अपने पास पड़ा रूमाल बुजुर्ग महिला को थमा दिया और वहां से भाग निकला।

महिला ने कुछ देर बाद जब तसल्ली के लिए रूमाल खोला तो वह हतप्रभ रह गई। उसमें उसके जेवर नहीं थे। रूमाल में जो जेवर पड़ा हुआ था, वह नकली था। इसके बाद बुजुर्ग महिला वहां दहाड़ मारकर रोने लगी। बुजुर्ग महिला को रोता देख वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।  

कंगन खोलने के लिए साथ में लाए तेल का लिया सहारा

भुक्तभोगी महिला ने बताया कि जिस युवक ने बगल में लूटपाट होने की बात बताकर उसके गले, कान में पड़े जेवर उतरवा लिये थे, उसने हाथ में पड़े कंगन को उतारने के लिए साथ लाए तेल का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि हाथ में सोने के कंगन भी थे, जो हड़बड़ी में नहीं निकल रहे थे। इसके लिए ठग ने पास पड़ी शीशी मुझे दी, जिसमें तेल था। हाथ में तेल लगाने के बाद कंगन आसनी से बाहर निकल गए, जिसे उसने अपने पास रख लिया था। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस, मिले हैं अहम सुराग 

घटना के बाद हरकत में आयी लालपुर पुलिस ने वहां आसपास में मकान और प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले। पुलिस का दावा है कि इसकी मदद से गिरोह के सदस्यों तक पहुंचने में सफलता मिल जाएगी। 

शहर के कई इलाके में हो चुकी है ऐसी घटना

शहर के कोतवाली, रातू रोड, पंडरा, ओरमांझी समेत कई इलाके में स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर महिलाओं से जेवर की ठगी करने की दर्जनों घटना हो चुकी है। इससे पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी हीरजी रोड में अपर बाजार की रहने वाली एक महिला से ठग ने लाखों रुपए मूल्य के जेवर की ठगी कर ली थी। 

घटना के समय महिला अपने एक परिचित के साथ रिक्शा से अपर बाजार स्थित आवास लौट रही थी। पुलिस के मुताबिक जेवर पर हाथ साफ करने वाले संगठित गिरोह में पांच से छह सदस्य हैं, जो ऐसी महिला की रेकी करते हैं, जिसे कम भीड़भाड़ वाले स्थान पर आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा सके। 

सिटी एसपी सौरभ ने कहा, ‘शहर में महिलाओं से पुलिस अधिकारी बनकर जेवर की ठगी करने वाले अपराधी बाहर से आए गिरोह से संबद्ध हैं। अपराधी योजनाबद्ध तरीके से शरीर पर जेवर डाली महिला को निशाना बनाते हैं। कई मामले में जेवर के बदले कागज में कंकड़-पत्थर तक महिलाओं को वापस किया गया है। जल्द ही इस गिरोह को विशेष टीम के सदस्य पकड़ लेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *