नैनीताल हाइवे के बीचो-बीच रखे डिवाइडर बन रहे खतरा
नैनीताल हाइवे के बीचो-बीच जगह-जगह रखे गए कंक्रीट के पिलर हादसों को दावत दे रहे हैं। इनसे आए दिन कई वाहन टकरा रहे हैं। जबकि इनके टूटने से यह सड़कों…
नैनीताल हाइवे के बीचो-बीच जगह-जगह रखे गए कंक्रीट के पिलर हादसों को दावत दे रहे हैं। इनसे आए दिन कई वाहन टकरा रहे हैं। जबकि इनके टूटने से सड़कों पर कंक्रीड फैल रहा है। जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
नैनीताल हाइवे में बने डिवाइडर में जगह-जगह वाहनों के इधर से उधर जाने के लिए रास्ते बनाए गए थे। जिन्हें बंद करने के लिए बीचो-बीच कंक्रीट के बने बड़े-बड़े डिवाइडर रखे गए हैं। कई जगहों पर आए दिन इनसे वाहन टकरा रहे हैं। जबकि इनके टूटने से वाहनों पर ही कंक्रीट गिर भी रहा है। इससे लोग आशंका लगा रहे हैं। बेवजह रखे गए कंक्रीट के डिवाइडर भी जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं। जबकि इनसे बड़े हादसों की आशंका भी जताई जा रही है। लोगों ने इन्हें हाइवे से हटाकर अन्य स्थानों में रखने की मांग की है। जिससे आए दिन लग रहे जाम से लोगों को निजात मिल सके। साथ ही हादसों में भी कमी आ सके।