यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव Live: 476 पदों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

ब्यूरो,

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसके बाद मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान और मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पीएसी ने मोर्चा संभाला है। चुनाव में कुल 145 कंपनी पीएसी लगाई गई है। मतदान के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए संवदेनशील जिलों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। दरअसल गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले के दौरान राज्य के कई जिलों में हुए बवाल, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं।

  • रायबरेली के ऊंचाहार निर्दलीय प्रत्याशी व भाजपा नेता अभिलाषचंद कौशल के साथ स्कूल बस से 27 बीडीसी सदस्य मतदान करने पहुंचे
  • सुलतानपुर के जयसिंहपुर ब्लाॅक मुख्यालय पर मतदान शुरू,  क्षेत्र पंचायत सदस्य की वोटर लिस्ट से मिलान के बाद दिया जा रहा प्रवेश
  • ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के लिए मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा में बीडीसी सदस्य कर रहे वोटिंग
  • पुलिस मुख्यालय को ऐसे खुफिया इनपुट मिले हैं कि एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता चुनाव के दौरान हिंसा फैला सकते हैं। इस पार्टी के ऐसे कुछ नेताओं को चिह्नित भी किया गया है जो फेसबुक पर पोस्ट डालकर अपने लोगों से मतदान केंद्रों पर एकत्र होने की अपील कर रहे हैं।  
  • सीतापुर जिले के 19 विकास खंडों में से 8 ब्लॉक पर मतदान कुछ देर में शुरू होने वाला हैं। इसको लेकर पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किये हैं। थाना पुलिस के अलावा पीएसी भी लगाई गई है। कसमंडा, पिसावां, परसेण्डी, पहला और महमूदाबाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की खास नजर है। सिधौली में हाइवे के करीब ब्लॉक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *