बाहरी दिल्ली के बवाना बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार सुबह एक गत्ते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 14 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। दिल्ली दमकल सेवा के के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बवाना की एक गत्ता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना सुबह सात बजकर करीब 25 मिनट पर फोन से दी गई। इसके बाद दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है और न ही इस दौरान कोई हताहत हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आगू को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को भी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इसमें दमकल की 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। दमकल विभाग ने बताया था कि उसे देर रात दो बजकर 50 मिनट पर इसकी सूचना मिली थी। अधिकारी ने बताया कि आग खुले में रखे कबाड़ में लगी थी। उस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।