2,446 जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर से छोड़ने का निर्देश दिया

दिल्ली सरकार ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तबलीगी जमात के 2,446 सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर्स से छोड़ दें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि वे अपने घरों के अलावा कहीं और नहीं जाएं। अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वे दिल्ली स्थित मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए दूसरे राज्यों के जमातियों को उनके निवास स्थान भेजने का भी इंतजाम करें। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष सीईओ के.एस. मीणा ने उपायुक्तों (प्रशासन) को लिखे पत्र में कहा कि मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए कार्यक्रम में शरीक हुए 567 विदेशियों को पुलिस के हवाले किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि विदेशी जमातियों वीजा उल्लंघन जैसे विभिन्न उल्लंघनों के संबंध में पुलिस के हवाले किया जाएगा। दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने क्वारंटाइन सेंटर्स में क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके और कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए तबलीगी जमात के सदस्यों को उनके घर जाने देने का आदेश दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *