हरियाणा पुलिस ने सोनीपत के दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब गायब होने के मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए शनिवार को एक घर में छापेमारी कर 97 लाख रुपये की नकदी, दो पिस्तौल, तीन मोबाइल फोन और एक कार जब्त की। सोनीपत पुलिस ने आरोपी भूपिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह बचकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह की शुरुआत में सोनीपत के जिन दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब गायब हुई थी, वे आरोपी भूपिंदर सिंह की पत्नी के बताए जाते हैं। हरियाणा के मंत्री अनिल विज के अनुसार, सोनीपत के इन गोदामों से शराब के 5,500 डिब्बे गायब हो गए थे, जिनकी निगरानी का जिम्मा पुलिस विभाग के हाथ में था।बीते गुरुवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि सोनीपत जिले के दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब गायब है और यह अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आसपास स्थित दो गोदामों से शराब गायब होने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। यह पूछने पर कि क्या इसमें किसी अधिकारी की मिलीभगत हो सकती है, विज ने कहा कि सांठगांठ के बिना शराब की चोरी संभव नहीं है। पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के बगैर यह चोरी संभव नहीं होती।