मंडी भाव: तेल-तिलहन बाजार में तेजी बरकरार, चना दाल, मसूर दाल, मूंग की दाल के भाव में कमी
विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। वहीं, इंदौर के दाल चावल बाजार में सोमवार को चना दाल 100 रुपये, मसूर दाल 100 रुपये और मूंग की दाल के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी शनिवार की तुलना में हुई। संयोगितागंज अनाज मंडी एवं लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में दलहनों पर स्टॉक लिमिट के विरोध में कामकाज ठप रहा।
बाजार सूत्रों के अनुसार शिकॉगो एक्सचेंज में आज छुट्टी थी, जबकि मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की मजबूती रही। उन्होंने कहा कि खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कमी किये जाने के सरकार के कदम का लाभ ग्राहकों को मिलता नहीं दिख रहा। उन्होंने इस कदम को ‘आग में घी डालने वाला कदम बताया क्योंकि इसके बाद विदेशों में खाद्य तेलों के भाव चढ़ गए, जिससे स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में भी मजबूती का रुख बन गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खाद्य तेलों की देश में उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार के पामोलीन तेल के आयात के प्रतिबंध को समाप्त करने के कदम से देश की रिफाइनिंग कंपनियों की हालत खराब हो सकती है और यह देशी तिलहन किसानों को भी हतोत्साहित करेगा।
सूत्रों ने कहा कि विदेशों से पहले सीपीओ का आयात होता था जिसकी देश में रिफाइनिंग होती थी लेकिन पामोलीन के आयात को खोलने से विदेशी कंपनियों ने सीपीओ का निर्यात बंद कर सीधे पामोलीन तेल का निर्यात शुरू कर दिया है जो स्थानीय रिफाइनिंग उद्योग, उपभोक्ता और किसानों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश के रास्ते भी लाखों टन पामोलीन तेल की शुल्क मुक्त आवक बढ़ जायेगी। इससे देश को राजस्व का भी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से घरेलू तेल रिफाइनिंग कंपनियों को भारी नुकसान होगा और उनके बंद होने का भी खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय खपत की मांग बढ़ने से मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव भी मजबूती के साथ बंद हुए। स्थानीय मांग के कारण बिनौला भी लाभ दर्शाता बंद हुआ।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
- सरसों तिलहन – 7,375 – 7,425 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
- मूंगफली दाना – 5,620 – 5,765 रुपये।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,000 रुपये।
- मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,150 – 2,280 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 2,345 -2,395 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 2,445 – 2,555 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,300 रुपये।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,000 रुपये।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,850 रुपये।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 10,500 रुपये।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,450 रुपये।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 11,350 (बिना जीएसटी के)
- सोयाबीन दाना 7,700 – 7,750, सोयाबीन लूज 7,595 – 7,695 रुपये
- मक्का खल 3,800 रुपये
इंदौर में चना दाल, मसूर दाल, मूंग की दाल के भाव में कमी
दाल
- तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 8800,
- तुअर दाल फूल 8900 से 9100,
- तुअर दाल बोल्ड 9200 से 9600,
- आयातित तुअर दाल 8500 से 8600,
- चना दाल 6050 से 6650,
- मसूर दाल 7200 से 7500,
- मूंग दाल 6900 से 7200,
- मूंग मोगर 8000 से 8300,
- उड़द दाल 8700 से 9000,
- उड़द मोगर 9800 से 10200 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल
- बासमती (921) 9000 से 9500,
- तिबार 7500 से 8000,
- दुबार 6500 से 7000,
- मिनी दुबार 5500 से 6000,
- मोगरा 3500 से 5500,
- बासमती सैला 5000 से 7000,
- कालीमूंछ 6800 से 7000,
- राजभोग 5800 से 6000,
- दूबराज 3500 से 4000,
- परमल 2700 से 2850,
- हंसा सैला 2600 से 2750,
- हंसा सफेद 2400 से 2500,
- पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।
- शक्कर 3330 से 3380 रुपये प्रति क्विंटल।
- गुड़ भेली 3600 से 3650, गुड़ कटोरा 3800 से 3850, गुड़ लड्डू 3900 से 3950, गुड़ मालवी 4150 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।
- खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम
- खोपरा बूरा 2400 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
- हल्दी (खड़ी) सांगली 160 से 162, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।
- साबूदाना 4600 से 5400, पैकिंग में 5600 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल।
- गेहूं आटा 1080, मैदा 1100, रवा 1180, चना बेसन 3400 से 3450 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।