सीबीएसई हेल्पलाइन : प्राइवेट परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करेगा सीबीएसई
CBSE Helpline: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने का फार्मूला सार्वजनिक करने के बाद अभिभावक और छात्रों के मन में इसे लेकर दुविधा है। अगर आपके मन में भी सीबीएसई के 12वीं परीक्षा परिणाम से जुड़े सवाल हैं तो आप हिन्दुस्तान की हेल्पलाइन मेल आईडी पर अपने सवाल भेज सकते हैं। मेल आईडी hellohindustan@livehindustan.com है। इस हेल्पलाइन पर आए सवालों का जवाब दिया है विद्या बाल भवन स्कूल मयूर विहार के प्रिंसिपल डॉ.सतवीर शर्मा ने…
सवाल– क्या कंपार्टमेंट की परीक्षा होगी, यदि होगी तो कब होगी? -आयुष
जवाब- कंपार्टमेंट की परीक्षा होगी। अभी सीबीएसई से कोई भी निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की है।
सवाल– सीबीएसई एक विषय की प्रावइेट परीक्षा कब लेगा? -श्वेता सिंह
जवाब- कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ एक विषय की प्राइवेट परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सवाल- अगर छात्र सभी इंटरनल परीक्षा में शामिल हुआ है, लेकिन प्री बोर्ड में शामिल नहीं हुआ है तो क्या उसे अनुपस्थित माना जाएगा? -वंशिका
जवाब-अगर आप प्री बोर्ड में शामिल नहीं हुईं हैं और बाकी परीक्षाएं जो आपने पहले दी हैं, उन परीक्षा के अंकों के आधार पर आपका परीक्षा परिणाम बनेगा।
सवाल- कक्षा 10 में प्राइवेट में परीक्षा देनी है, सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा होगी, लेकिन कब होगी इसको लेकर कोई दिशा निर्देश अब तक नहीं आया है? -सुशांत
जवाब- सीबीएसई की तरफ से शीघ्र ही इसकी सूचना आने वाली है।
सवाल- जो विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, क्या बोर्ड उनकी परीक्षा करवाएगा? -मुस्कान चौधरी
जवाब- परीक्षा परिणाम के बाद जो भी विद्यार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वह परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं।