वाराणसीः व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा सुसाइड नोट, पुल पर खड़े होकर लगाई डीपी…गंगा में मिली लाश

वाराणसीः व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा सुसाइड नोट, पुल पर खड़े होकर लगाई डीपी…गंगा में मिली लाश

वाराणसी में चोलापुर के उदयपुर के साई गांव निवासी रितेश पांडेय (26) ने गुरुवार रात व्हाट्सएप पर आत्महत्या के लिए सुसाइड नोट का स्टेटस डाला। साथ ही राजघाट गंगा पुल पर खड़े होकर खींची गई तस्वीर की डीपी लगाई। परिवार वाले और पुलिस खोजबीन में जुटी तो फोन बंद मिला। सुबह उसकी लाश दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट पर मिली। रितेश की अभी सात मई को ही शादी हुई थी। 

ताया जा रहा है कि रितेश की उसकी पत्नी काजल से विवाद हो गया था। शादी के अभी एक माह भी नहीं हुए थे कि दोनों में किसी बात को लेकर आये दिन तकरार होने लगा था। एक दिन पहले पत्नी के किसी व्यवहार से वह काफी दुखी था। इस बीच गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे वह घर से अकेले ही निकला।

रात करीब साढ़े आठ बजे वह राजघाट पुल पर पहुंचा और वहीं से अपनी तस्वीर लेकर व्हाट्सएप की डीपी लगाई। स्टेटस में एक नोट भी लिखा। लिखा ‘मेरे दोस्त मेरे भाई लोग मुझे माफ करना मैं आप लोगों को छोड़कर जा रहा हूं इस दुनिया में मेरी कोई जरूरत नहीं है अगर मैंने जाने अनजाने में किसी का दिल दुखाया है तो माफ करना।’ स्टेटस देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।

चाचा शंकर पांडेय ने चोलापुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद परिजन राजघाट पुल पहुंचे। आदमपुर पुलिस भी खोजबीन में लगी थी। रात भर खोजा गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसकी लाश दशाश्वमेध इलाके में मीरघाट पर गंगा में मिलने से कोहराम मच गया।

सामनेघाट पुल या किसी अन्य घाट से गंगा में कूदने की आशंका
युवक ने तस्वीर राजघाट पुल से ली लेकिन आशंका है कि उसने सामनेघाट या फिर किसी घाट से गंगा में छलांग लगाई होगी। युवक अगर राजघाट पुल से कूदता तो लाश चौबेपुर की दिशा में मिलती। लाश राजघाट पुल के उल्टी दिशा में मीरघाट पर मिली। मीरघाट पर लाश मिलने पर दशाश्वमेध पुलिस पहुंची। परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *