जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट- Covid-19 पीडियाट्रिक मेडिसिन किट बांटने का निर्णय


बड़ागांव/वाराणसी

कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है जिससे निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। इसी के तहत कोविड-19 लक्षण युक्त बच्चों को निगरानी समिति के माध्यम से कोविड-19 पीडियाट्रिक मेडिसिन किट बांटे जाने का निर्णय लिया गया है। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाव वाराणसी पर विधायक पिंडरा डॉक्टर अवधेश सिंह द्वारा कोरोना लक्षणयुक्त बच्चों को उपचार के लिए दवाइयों की किट वितरण कार्यक्रम का प्रतीकात्मक रूप से शुभारंभ किया गया। इस दौरान डॉ अवधेश सिंह ने निगरानी समितियों को मेडिसिन किट बटवाने के लिए उपलब्ध कराया गया। इस दौरान एडिशनल सी.एम.ओ डॉक्टर ए.के. गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर मुहम्मद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार, डॉक्टर वरुण कुमार, डॉक्टर रमेश कृष्णन, ए.डी.ओ पंचायत सुनील कुमार सिंह फ़ार्मसिस्ट हरिशंकर व मनोज कुमार शर्मा,लैब टेक्नीशियन श्री राजेश कुमार यादव,पंचायत सचिव समस्त बड़ागाव, सफ़ाई कर्मी और निगरानी समिति के सदस्य व दीपक गुप्ता एवं सुनील कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *