पार्टी में चल रही बयानबाजी पर एक-एक को नोटिस भेजेगी भाजपा: सतीश पूनिया

राजस्थान में भाजपा संगठन के विराेध में बयान देने वाले बीजेपी नेताओं काे अब पार्टी एक-एक कर नोटिस थमाएगी. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि नोटिस से असंताेष पैदा ना हो. इधर 12 जिलाें में पंचायत चुनाव सिर पर हैं उधर बीजेपी में विवादित बयान देने वाले नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है. ऐसे में पार्टी ज्यादा से ज्यादा चार-पांच नेताओं काे ही नोटिस देकर अनुशासन कायम रखने का सभी काे संदेश देगी. अटकले लगाई जा रही है कि इस लिस्ट में एक विधायक, दाे पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद का नाम हाे सकता है.

गाैरतलब है कि पार्टी ने हाल ही में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के दाैरे के बाद नोटिस थमाने शुरू किए है. इससे तय माना जा रहा है कि प्रदेश संगठन ने आलाकमान काे विश्वास में लेते हुए इस कार्यवाही काे अंजाम दिया है. हाल ही में पार्टी ने वरिष्ठ नेता राेहिताश्व शर्मा काे नोटिस थमाया गया है.

भारतीय जनाता पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले नेताओं काे नोटिस थमाने के लिए पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों से भी रिपाेर्ट ली जा रही है. पार्टी के खिलाफ कब, कहां किन परिस्थितियाें में बयान दिए गए हैं, इस पर रिपाेर्ट ली जा रही है. माना जा रहा है कि अभी चार नेताओं काे ही नोटिस दिए जाएंगे. राजस्थान की सियासत में घमासान चल रहा है, दोनों पार्टियों में बयानबाजी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. पहले तो केवल कांग्रेस पार्टी में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *