बीएचयू को ब्लैक फंगस के 700 वायल इंजेक्शन मिले
बीएचयू को ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए रविवार को 700 वायल एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन दिया गया। एसीएमओ डॉ संजय राय ने सर सुंदर लाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता को इंजेक्शन सौंपा। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि सर सुंदरलाल हॉस्पिटल बीएचयू को अबतक 2675 वायल एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन दिया जा चुका है। वहीं रेडक्रॉस सोसाइटी की पहल पर 200 वायल इंजेक्शन निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए दिया गया है।