अयोध्या की तर्ज पर होगा प्रयागराज का विकास, प्लान तैयार
संगमनगरी के विकास का खाका अब रामनगरी अयोध्या की तर्ज पर तैयार होगा। मंडलायुक्त संजय गोयल ने अफसरों के साथ बैठक कर इसके निर्देश दिए हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण की तर्ज पर पीडीए को एक कसंल्टेंट नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, जो सभी विभागों का एक समग्र विकास का प्लान तैयार करेगा। इस प्लान में पर्यटन, संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखा जाएगा। इस समग्र कार्य योजना के बिंदुओं को मंडलायुक्त चयनित कर शासन को भेजेंगे।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है कि यह विकास योजना इस प्रकार बनाई जाए कि अगले 10 साल के पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा सके। इसके लिए विभाग भी अपने विचार दे सकते हैं। बैठक में नदी पर्यटन, घाट सौंदर्यीकरण, वाटर स्पोर्ट्स, पर्यटन के विस्तृत विकास के लिए सड़कों को जोड़ने, एयरपोर्ट की सड़क को तैयार करने, ग्रीन फील्ड टाउनशिप बनाने आदि के विचार भी आए। मंडलायुक्त ने सभी विचार सुने और इस पर थीम बेस्ड काम करने के लिए कहा। विकास के हर स्तर पर यह ध्यान दिया जाए कि पौराणिक महत्व के जिले प्रयागराज की अहमियत इसमें दिखाई दे। ऐसे ही और विचार तैयार करें और एक कंसल्टेंट के जरिए और विचार मांगे। इस कार्ययोजना और मॉडल को शासन को भेजा जाएगा।