प्रशासन की उदासीनता बना हुआ है मुख्य कारण
आलोक वर्मा,जौनपुर
जौनपुर। जिले भर में अवैध तरीके से दर्जनों मिनरल वाटर प्लांट संचालित हैं। किसी के पास भी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंटर्ड आइएसआइ का लाइसेंस नहीं है। प्लांट लगाने के लिए लाइसेंस का होना पहली शर्त है। बिना सील बंद पानी की बिक्री पर प्रतिबंध है उसके बाद जिले में कारोबारी प्रतिदिन केन के माध्यम से हजारों लीटर पानी की आपूर्ति कर रहे हैं।
जिले में बिना आइएसआइ मार्का व रजिस्ट्रेशन के मिनरल वाटर बेच रहे हैं। गंभीर बात यह है कि जो पानी लोगों को पिलाया जा रहा है, वह शुद्ध है या नहीं, इसकी गुणवत्ता जांचने के लिए कोई पैरामीटर नहीं है। आर ओ वाटर के नाम पर कारोबार कर रही फर्मों पर हाथ डालने से औषधि प्रशासन के अधिकारी भी कतरा रह…