चुनाव की घोषणा से पहले ही धंस गया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.
आजमगढ़।पहली बरसात में ही खुल गई कार्यकुशलता/ भ्रष्टाचार की
पोल ,जब खुद ही मुद्दई, खुद ही गवाह और खुद ही मुंसिफ हो तो जांच कौन करे?
पिछले चार साल से बन रहे इस बहु प्रचारित एक्सप्रेस वे की बीते एक साल से हर महीने इसके चालू हो जाने की संभावित तिथि घोषित होती रही है और घोषणा बदलती रही है।
ग्राम उकरौड़ा, आजमगढ़ से 5 km दूरी पर सड़क धंस गई। योगी सरकार के उपर बड़ा सवाल है।