कब, कहां और कैसे देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

पहली बार आयोजित हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच को देखने का फैन्स का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। इस ऐतिहासिक मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें बिल्कुल तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच साउथैम्प्टन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उतरेगी, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इस बड़े मैच से पहले प्रैक्टिस के तौर पर बस एक इंटा स्क्वाड मैच खेलने का मौका मिला है। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ उतरने को तैयार हैं। 

आइए नजर डालते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देखे पाएंगे-

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा


डब्ल्यूटीसी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून 2021 तक साउथैम्प्टन के एजिस बाउल में खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 3 बजे होगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण कहां देख पाएंगे

इस ऐतिहासिकल फाइनल मैच का सीधा प्रसारण अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देख पाएंगे

डब्ल्यूटीसी फाइनल फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी, जबकि लाइव मैच जियो टीवी ऐप पर भी उपलब्ध होगा

आईसीसी के मुताबिक इस कवरेज से दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स टेलीविजन, डिजिटल और रेडियो के माध्यम से डब्ल्यूटीसी फाइनल का लुत्फ उठा पाएंगे। टीवी प्रसारण योजनाओं में दीर्घकालिक साझेदार स्टार स्पोर्ट्स को सबसे आगे रखा गया है, जो भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ पांच भाषाओं में प्रसारित होता है। भारतीय फैन्स फेसबुक पर वीडियो क्लिप भी देख सकेंगे।

इसके अलावा पहुंच के दायरे को बढ़ाने के लिए आईसीसी ने न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट्स, ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स, उप-सहारा अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट और इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स सहित प्रमुख वैश्विक प्रसारकों के साथ समझौते पर सहमति जताई है। वहीं अमेरिका में फैन्स के पास हॉटस्टार, ईएसपीएन+ और विलो टीवी जैसे कई विकल्प हैं। वहीं जहां आईसीसी के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए प्रसारण भागीदार नहीं हैं, वहां फैन्स नए आईसीसी.टीवी प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच देख पाएंगे।

आईसीसी के मुताबिक पहले आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए कमेंट्री पैनल में दिग्गज क्रिकेटर, अनुभवी प्रसारक और युवा आवाजें शामिल होंगी। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स और टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और कुमार संगकारा के साथ अनुभवी प्रसारक नासिर हुसैन, साइमन डूल, ईसा गुहा, इयान बिशप और माइकल एथर्टन भी इसमें शामिल होंगे। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक डब्ल्यूटीसी के फाइनलिस्टों पर अपनी राय रखेंगे। इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक फाइनल में एक प्रसारक के रूप में काम करना सम्मान की बात है।’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *