
ट्रेकिंग के दीवानों के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं ये 5 जगहें, जानें सबकुछ
किंग हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि इसमें जंगलों से घूमना, पहाड़ों पर चढ़ना, नदियों को पार करना आदि शामिल हैं। अगर आप ट्रेकर नहीं भी हैं, तो भी आपको अपने दोस्तों के साथ इसकी योजना बनानी चाहिए। भारत में ये पांच जगहें ऐसी हैं जहां आपको एक बार जरूर ट्रेकिंग करनी चाहिए।

रूपकुंड ट्रेक, उत्तराखंड: यह ट्रेक कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। एक हफ्ते से ज्यादा की ट्रेकिंग करने के बाद आपको रूपकुंड की मशहूर मिस्ट्री लेक देखने को मिलती है। यहां ट्रेकिंग का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर के बीच का है।

चंद्रताल लेक ट्रेक, हिमाचल प्रदेश: स्पीति में स्थित यह एक किलोमीटर लंबी झील लगभग 4,300 मीटर की ऊंचाई पर है। यदि आप हाम्प्ता पास की ओर जा रहे हैं तो आप इस लुभावनी झील के लिए ट्रेक कर सकते हैं।

